सुधीर दंडोतिया, भोपाल. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण 23 फीसदी से बढ़ाकर 42% कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम रेवंत रेड्डी का आभार जताया है. इसी के साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर लिखा- ‘सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम, मैं अखिल भारतीय ओबीसी समाज, मध्य प्रदेश ओबीसी और मध्य प्रदेश यादव समाज की ओर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री गारू रेवंत रेड्डी जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया. साथ ही मैं मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से भी मांग करता हूं कि प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण को तत्काल लागू करने का कार्य करें’.

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायकों का डिनरः जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत MLA ने उठाया भोजन का लुत्फ, PCC चीफ ने कही ये बात

तेलंगाना में हाल ही में किए गए जाति सर्वेक्षण के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी में से पिछड़ी जातियों (OBC) का समूह अन्य सभी वर्गों की तुलना में सबसे बड़ा समूह है. सर्वे के बाद सीएम रेड्डी ने कहा था कि ये रिपोर्ट तेलंगाना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है और यह सामाजिक इतिहास में दर्ज होगी. इसके माध्यम से राज्य के सबसे गरीब, कमजोर और हाशिए पर खड़े समुदायों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक क्षेत्रों में अवसर मिलेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H