शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में माओवादी संगठन (Maoist organization) पर बैन जारी रहेगा. गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दो संगठन पर बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है.
बता दें कि गृह विभाग ने क्रांतिकारी जन कमेटी और क्रांतिकारी किसान कमेटी पर बैन को एक साल के एक्सटेंशन कर दिया है. यह बैन पिछले साल इन संगठनों के खिलाफ जारी किया गया था. यह फैसला राज्य में माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन : तीन राज्यों के हजारों जवानों ने संभाला है मोर्चा, सुरक्षा बलों ने सैकड़ों नक्सलियों को घेरा, 30 घंटे से मुठभेड़ जारी
गौरतलब है कि बालाघाट समेत आसपास के जिलों में माओवादी सक्रिय हैं. इन संगठनों पर बैन का मतलब है कि उनकी सभी गतिविधियां गैरकानूनी होंगी. जैसे की इन संगठनों से जुड़े लोग सार्वजनिक रूप से इकट्ठा नहीं हो पाएंगे. ये संगठन किसी भी तरह से धन नहीं जुटा पाएंगे. इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा बल संगठनों से जुड़े लोगों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें