राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. सिंहस्थ-2028 से संबंधित सभी अधोसंरचना के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. हर काम की समय सीमा तय कर गतिविधियां संचालित की जाए. कार्यालीन प्रक्रियाएं बारिश तक पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. उज्जैन नगर निगम, विकास प्राधिकरण सहित अन्य निर्माण ऐजेंसियों में यदि तकनीकी अधिकारी-कर्मचारियों की कमी है तो अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर लाया जाए. सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह निर्देश दिए.
बुधवार को मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं का रेल से बड़ी संख्या में आवागमन होगा और महाकालेश्वर सहित ओंकारेश्वर और मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के आवागमन के मुख्य केंद्र रहेंगे. ऐसे में सड़कों के साथ रेलवे यातायात पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. रेल यातायात सुचारू होने से सिंहस्थ आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- MP में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं उपार्जन: पिछले साल की तुलना में 62 फीसदी ज्यादा, देश भर में प्रदेश का दूसरा स्थान, खाद्य मंत्री ने किया CM डॉ. मोहन का अभिनंदन
मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ 2028 में स्नान और पेयजल, सीवरेज, आवागमन, श्रद्धालुओं के आवास, कानून व्यवस्था, आवश्यक चिकित्सा सुविधा आदि के लिए की जारी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण, पर्यटन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के कामों की प्रगति की समीक्षा भी की.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें