शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब दूध की नदियां बहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दूध उत्पादकों को बढ़ावा देने और सांची ब्रांड को अपग्रेड करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बनाए गए हैं।

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे सीएम डॉ मोहन: छात्राओं से किया संवाद, सेल्फी भी ली

यह समिति प्रदेश में दुग्ध उत्पादन से जुड़े निर्णय लेगी। साथ ही डेयरी विकास योजना का क्रियान्वयन करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसके अध्यक्ष होंगे। वहीं पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के मंत्री को कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके तहत सहकारिता विभाग भी एनबीडीबी के लिए काम करेगा। 

Veer Savarkar Birth Anniversary: CM डॉ मोहन ने वीर सावरकर की जयंती पर किया नमन, कहा- मातृभूमि की स्वतंत्रता-स्वाभिमान के लिए उनका संकल्प अटल रहा

इससे डेयरी विकास योजना की प्रगति होगी। इसके लिए हर 3 महीने में बैठक आयोजित होगी। समय-समय पर जनप्रतिनिधि और एक्सपर्ट की भी सलाह कमेटी लेगी। । इस समिति में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत कुल 12 सदस्य होंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H