राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. राजधानी में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में उतरे मुस्लिम समाज के लोगों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि सब कुछ प्रायोजित है. कुछ बुजुर्ग, महिला और युवाओं को आगे लाया गया है. लेकिन देश का मुसलमान विरोध में है.
कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि बोर्ड में महिलाओं को पदाधिकारी बनने की बात कही जा रही है, ऐसा प्रावधान पहले से ही है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता डॉ. वाणी अहलूवालिया ने कहा है कि मुसलमनों को अब असली हक मिलने जा रहा है. मुस्लिम वर्ग इसी कारण बिल का स्वागत कर रहा है और सड़क पर आकर अपनी बात कह रहा है.
इसे भी पढ़ें- वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज: भोपाल में बुर्का पहनकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, शुक्रिया मोदी जी के पोस्टर लहराए, ढोल बाजे के साथ जमकर की आतिशबाजी
बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया. प्रश्नकाल के बाद दोपहर इसे सदन में चर्चा के लिए पेश किया. विधेयक पर अब 8 घंटे नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: नगर पालिका के सामने पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प, हिरासत में 25 से अधिक नेता
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है. इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है. इसमें वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करना, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देना और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का प्रावधान शामिल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें