देवेंद्र चौहान, भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बंगले पर कांग्रेस के सभी विधायकों का डिनर रखा. जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे और भोजन का लुत्फ उठाया.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बहुत बढ़िया डिनर रहा. हम सबने मिलकर संकल्प लिया कि विपक्ष का दायित्व निभाना है. यह चोरी की सरकार है. न किसानों को दाम दिया, न महिलाओं को 3000 रुपये दिए. जो बोला वह झूठ बोला. रोज कर्ज लेना इस सरकार की आदत सी बन गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘कर्ज में कितना डुबोएगी सरकार ?’, विधानसभा में कांग्रेस ने पूछा सवाल, BJP विधायक बोले- एक दौर था कई गांवों में बेटों की शादी तक नहीं हो पाती थे, लेकिन अब…

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि एक तरफ पुलिस की हत्या कर दी गई और दूसरी तरफ इंदौर में दौड़-दौड़ कर पुलिस मार खा रही है. यह कैसा प्रदेश चल रहा है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सरकार को चिल्ला-चिल्लाकर क्रैक की रिपोर्ट बता रही है. इधर, जनता परेशान हो रही है, हताश हो रही है, निराश हो रही है और इन्हें फिल्म देखने से फुर्सत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- एमपी सरकार ने ‘छावा’ देखने कांग्रेस विधायकों को किया आमंत्रित: मूवी के बाद मंत्री-विधायकों के साथ डिनर करेंगे CM डॉ मोहन, विधानसभा में 20 मार्च को होली मिलन समारोह

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता हैं. होली पर सबसे आपस में मिलना हुआ. सरकार के फिल्म देखने पर उन्होंने कहा कि फिल्म देखना अच्छी बात है, देखना चाहिए. लेकिन मध्य प्रदेश की फिल्म कब अच्छी होगी, यह सरकार बताए. विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सामान्य भोजन का कार्यक्रम रखा गया. होली-रंग पंचमी का त्यौहार को लेकर भोजन का आयोजन किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H