शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पुलिसकर्मी बनकर एक महिला के पास पहुंचे और झांसा देकर सोने के कंगन ले उड़े। महिला को बातों में उलझाकर कहा कि अपराध बहुत हो रहे हैं, सोने के जेवर पहनकर घर से मत निकला करो। इसके बाद जेवर को महिला के हाथ से उतरवाया और मौके से फरार हो गए। 

Bhopal School Rape Case: कलेक्टर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने संचालनालय को भेजा प्रस्ताव, 3 साल की मासूम से टीचर ने की थी दरिंदगी 

ठगों ने महिला से कंगन उतरवाए और कागज में बंधवाकर कहा कि इसे घर जाकर रखे। घर आकर महिला ने पैकेट खोला तो नकली जेवर मिले। वारदात की शिकार महिला का नाम यशोदा पत्नी नारीमल मंघरानी निवासी न्यू बी-9 बैरागढ़ है। वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

सहकारित विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार पर गिरी निलंबन की गाज, लोकायुक्त पुलिस ने 2 लाख की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे की भी तलाश कर रही है। ठगी के इस नए तरीके से पुलिस भी हैरत में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m