शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में है. पोस्टर को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया की दी है. उन्होंने कहा कि गद्दारों को पहचानों.
दरअसल, वक्फ बिल के विरोध करने की वजह से कल प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए थे. जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया था. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इन पोस्टरों को लगाया था. इसमें लिखा था- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार.
इसे भी पढ़ें- MP में ‘दिग्विजय सिंह गद्दार’ के लगे पोस्टर, मचा हड़कंप, जानिए किस वजह से हो रहा विरोध
बता दें कि ‘वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर भोपाल समेत कई शहरों में विरोध हो रहा है. दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जताते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं करने के आरोप लगाए थे.
दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा था, “वक्फ संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ है, क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है. उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है. यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें