शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता सैम पित्रौदाकेराहुल गांधी को पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान बताने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने पित्रौदा पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। 

दुख की घड़ी में भी प्रदेश की चिंता: ग्वालियर, झाबुआ और धार की घटनाओं का CM डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान, कलेक्टरों को फोन पर दिए निर्देश    

लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पित्रोदा कांग्रेस के सबसे बड़ा दुश्मन हैं, वे बाप-बेटे में फर्क पैदा कर रहे हैं। उन्होंने लिखा सैम पित्रोदा बोले- राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार, वे अच्छी स्ट्रैटजी बनाते हैं, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.

जानिए क्या कहा था पित्रौदा ने ? 

सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं। पित्रोदा ने बताया कि वह रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी काम करने में अधिक विश्वास रखते थे, जबकि राहुल गांधी रणनीति बनाने में अधिक माहिर हैं। पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी असली छवि को बनाए रखने के लिए एक लंबा संघर्ष किया है। राहुल गांधी को अपनी दादी और पिता की मौत जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें एक मजबूत और समझदार नेता बनाया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m