भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। लड़कियों के सहारे जिम और क्लबों में नशे की सप्लाई करने वालों को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि पकड़े गए तस्करों में एक आरोपी आशु उर्फ शाहरुख, मंत्री विश्वास सारंग का खास है। उन्होंने इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों से ड्रग्स सप्लाई मामले में बड़ा खुलासा: आरोपी मुंबई से लाते थे एमडी ड्रग्स, युवतियों से कहते थे कि ड्रग्स लेने से स्लिम हो जाओगी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” भोपाल में करोड़ों की MD ड्रग्स का आरोपी निकला BJP का युवा नेता। क्राइम ब्रांच ने आशु उर्फ़ शाहरुख और उसके साथी सैफुद्दीन को 15 ग्राम से अधिक MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे क्लब, होटल और यहां तक कि जिम में भी MD ड्रग्स सप्लाई करते थे।”

‘मंत्री विश्वास सारंग का खास आरोपी शाहरुख’
उमंग सिंघार ने आगे लिखा, “उनके ग्राहक ज्यादातर युवा और छात्र होते थे। खबरों के अनुसार आरोपी आशु उर्फ़ शाहरुख, मंत्री विश्वास सारंग जी का खास बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मंत्री के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हैं- कभी मंच पर, तो कभी गमछा डाले हुए, मानो पार्टी का प्रतिनिधि हो।”

मंत्री से पूछा – क्या आप आरोपियों के संरक्षक?
उमंग सिंघार ने मंत्री से पूछते हुए कहा, “मंत्री विश्वास सारंग जी जवाब दें, क्या आप आरोपियों के संरक्षक हैं? यह भी स्पष्ट करें कि आपके और आरोपी के बीच क्या संबंध हैं? मेरा भाजपा से सीधा सवाल है, क्या ड्रग माफियाओं को पार्टी, मंच और संरक्षण एक ही जगह पर मिलते हैं?”
यह भी पढ़ें: Bhopal Drug Case: यासीन के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ मिले आपत्तिजनक Video, पुलिस को दोनों आरोपियों की मिली 5 दिन की रिमांड

जीतू पटवारी ने भी साधा निशाना
ड्रग्स रैकेट के मामले में जीतू पटवारी ने भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विधानसभा पास से यासीन को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। आशंका है ये बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा है। मुख्यमंत्री जी, यासीन के कुछ फोटो आपके ध्यानार्थ पोस्ट कर रहा हूं। यदि प्रदेश की जनता को जवाब देंगे, तो सत्ता के समृद्ध संबंधों का सम्मान बढ़ेगा।”

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हाल ही में क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख को गोविंदपुरा से गिरफ्तार किया था। सैफुद्दीन लंबे समय से फरार था, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। आरोपियों से पुलिस ने 15.14 ग्राम एमडी पाउडर समेत 3 लाख का माल बरामद किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें