शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां ससुर ने बहू पर गोली चला दी. हथेली पर गोली लगने से वह घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना देहात के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने बेटे पर बंदूक तान दी. जिसे बचाने बहू आ धमकी और ससुर ने ट्रिगर दबा दिया.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या: शादी समारोह में गया था परिवार, इधर छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

फिर क्या था, गोली महिला के हाथ को चीरती हुई आरपार हो गई. इसके बाद घायल महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी ट्रक: बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, मौके पर तोड़ा दम, ड्राइवर फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H