शिखिल ब्यौहार, भोपाल. परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर की गई कार्रवाई में अपडेट सामने आया है. बीती रात IT (Income Tax) ने चेतन गौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. चेतन ने खुलासा किया कि गोल्ड और कैश से भरी पकड़ी गई गाड़ी सौरभ की ही थी. सौरभ ने चेतन के नाम पर गाड़ी खरीदी थी.

इस गाड़ी का इस्तेमाल सौरभ करता था, लेकिन प्लांट तक किसने पहुंचाया, यह अभी पता नहीं चल पाया है. चेतन ने खुलासा करते हुए यह भी कहा कि सौरभ ने उसका इस्तेमाल किया. उसके नाम से सौरभ ने होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप लिया. जमीन, मकान, स्कूल की फ्रेंचाइजी ली.

बात दें कि गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के नजदीक मेंडोरी गांव में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जब्त किया था. जिसके अंदर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व आरक्षक पर लोकायुक्त की कार्रवाई का मामला: सौरभ शर्मा के घर पर मिली 234 किलो चांदी, ब्रांडेड घड़ियां, पर्स समेत हीरे की अंगूठी

गौरतलब है परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर पर 234 किलो चांदी बरामद किया गया था. इसके अलावा कई ब्रांडेड सामान मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी गई है. सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाढ़ रखी थी. जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां,15 लाख की लेडिज पर्स, दो अलमारी से कैस और हीरे की अंगूठी मिले थे, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 40 किलो सोना: देखकर आयकर विभाग की फटी रह गई आंखें, करोड़ों में आंकी गई कीमत, अब ‘कुबेर’ की तलाश में टीम    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m