शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल से कैदी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठग ने खुद को जेल का वार्डन बताकर कैदी के वकील से परिजनों का नंबर ले लिया. जिसके बाद इलाज के नाम पर परिजन से 10 हजार ऐंठ लिए. मामला सेंट्रल जेल का है.
दरअसल, शातिर ठग ने कैदी के वकील फहद कुरैशी को कॉल कर कहा कि आपका क्लाइंट जेल में गिर गया है और उसे चोट आई है. इलाज के लिए खून की जरूरत है, जिसके लिए 10 हजार रुपए देने हैं. इस दौरान ठग ने वकील को जेल का वार्डन राजीव सैनी बताया. इसके बाद वकील ने पक्षकार विशाल चौहान की बहन का नंबर दिया.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग के अधिकारियों की दबंगई: आदिवासी समाज को जमीन से बेदखल करने की दी धमकी, सैकड़ों लोगों ने खोला मोर्चा
इधर, ठग ने विशाल की बहन से इलाज के लिए ऑनलाइन 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. जब अगले दिन बहन भाई से मिलने जेल पहुंची तो ठगी का खुलासा हुआ. विशाल पूरी तरह से स्वस्थ था. उसके साथ कोई हादसा नहीं हुआ था. हालांकि, इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक