भोपाल। Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय GIS का भव्य आयोजन किया गया। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को मिनी मुंबई तरह विकसित करने का प्लान बताया।

मेट्रोपॉलिटन की तरह विकसित होगा इंदौर और भोपाल

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन की तरह विकसित किया जाएगा। वहीं, प्रदेश के अन्य शहरों को इंदौर की तरह विकसित करेंगे।

महानगरीय अवधारणा के साथ विकसित हो रहा मध्य प्रदेश

सीएम ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश एक महानगरीय अवधारणा के साथ विकसित हो रहा है, जो इंदौर, उज्जैन, देवास और पीथमपुर जैसे प्रमुख शहरों को 8000 किलोमीटर के औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ता है, जिससे क्षेत्रीय विकास और वृद्धि को बढ़ावा मिलता है।”

सीएम ने बताया-  30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 300 से अधिक कंपनियां के एमडी GIS में शामिल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से पिछले 1 साल को हमने उद्योग और रोजगार को समर्पित किया। प्रदेश में मालवा, ग्वालियर चंबल में काफी संभावना है। 300 से अधिक कंपनियां के एमडी, सीईओ शामिल हुए। 30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए हैं। इसमें 7 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी शामिल हैं।

समापन सत्र में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह

GIS के अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। अमित ने मानव संग्रहालय में इस आयोजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने नया प्रयोग किया है जो कई राज्यों को दिशा दिखाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H