भोपाल. Harsha Richhariya: महाकुंभ में शामिल होकर हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं. अब उनके पिता दिनेश रिछारिया ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए दो लड़कों को देखा गया है. जल्द ही रिश्ता फाइनल किया जाएगा. मां किरण रिछारिया ने यह भी कहा कि हर्षा साध्वी नहीं बनी हैं, बल्कि धर्म और अध्यात्म के प्रति उनका झुकाव है.
बता दें कि हर्षा भोपाल की रहने वाली हैं. पिता नौकरी छोड़ चुके हैं, जबकि मां बुटीक चलाती हैं. वैसे तो हर्षा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एंकरिंग से की थी. पांच सालों तक हर्षा ने अपना प्रोफेशन जारी रखा. 2 साल पहले उनका रूझान आध्यात्म की ओर बढ़ा, जिसके बाद हर्षा अक्सर उत्तराखंड की धार्मिक यात्राओं पर जाती थीं. इसी दौरान उन्हें निरंजनी अखाड़ा के साधुओं की संगत मिली और वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बन गईं.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसने महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर बताया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जीवन में काफी कुछ मिलने के बाद एक खालीपन होता है. यह आपको बताता है कि यह सब सच नहीं है, जिसको पाने के लिए इतनी मेहनत की थी. तब आप शांति की तलाश में आध्यात्म की तरफ आते हैं.
इसे भी पढ़ें- Sadhvi Harsha Richharia पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कह डाली ये बात
हर्षा रिछारिया कहती हैं कि दो साल पहले सुकून की तलाश में उनका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ा. उन्हें काम छोड़कर आध्यात्म का रास्ता चुना था. हर्षा ने यह भी बताया कि पारिवारिक स्थिति के कारण उन्होंने 2015 में नौकरी शुरू की थी.
बता दें कि हर्षा को उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने का सुझाव दिया, जिसके बाद हर्षा एक एंकर बनीं. उन्हें भोपाल में मॉडलिंग के भी कई कॉन्ट्रेक्ट भी मिले. बीते दो साल से उन्होंने मॉडलिंग और एंकरिंग का काम छोड़ दिया और उत्तराखंड में ही रहने लगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक