शब्बीर अहमद, भोपाल। देशभर में लगातार हो रही रेल हादसों को लेकर साजिशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है, जहां आर्मी की ट्रेन को निशाना बनाकर बड़ा हादसा करने की कोशिश की गई। वहीं इन सब घटनाओं के बाद रेलवे के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ गए है।  

एक ऐसा भी देहदानी, जो जिंदा रहते करना चाहता है अपने अंगों का दान, SDM को लिखा पत्र हुआ वायरल  

इसी कड़ी में आज रविवार को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इटारसी-रानी कमलापति रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ सतीश कुमार ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने जंगल वाले रूट के ट्रैक बुधनी मिडघाट का दौरा किया। इसके अलावा इटारसी, रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। साथ ही क्रू लॉबी में सेफ्टी कर्मियों से सीधा संवाद भी किया। 

MP के युवाओं ने लहराया भारत का परचम, अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

बता दें कि कुछ दिन पूर्व भोपाल के मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के 3 पहिए पटरी से उतर गए थे। यह पॉर्सल ट्रेन थी। भोपाल से ट्रेन इटारसी की ओर जा रही थी। तभी मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m