शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के खाद की किल्लत की वजह से किसान परेशान है, उन्हें खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। वहीं इस पूरे मसले पर प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेते हुए कहा था कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, बल्कि यूक्रेन और इजराइल में युद्ध के कारण कीमतों में उतार चढ़ाव हुआ है। वहीं अब पूर्व सीएम कमलनाथ का इस पर बयान सामने आया है। 

कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन की बात छोड़िए और अपनी बात करें। आज मध्यप्रदेश के किसान युवा सब परेशान है। प्रदेश भ्रष्टाचार का न केवल अड्डा बन चुका है, बल्कि नंबर वन भी हो गया है। वहीं महाराष्ट्र के सीट शेयरिंग पर कमलनाथ ने कहा कि MVA में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है, महाराष्ट्र में हम चुनाव जीतेंगे। 

क्या कहा था कृषि मंत्री ने 

मध्यप्रदेश के खाद की किल्लत और कांग्रेस द्वारा सरकार पर सियासी निशाना साधने के बाद कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा कि- मध्यप्रदेश में खाद की कमी नहीं है। आवश्यक मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। यूक्रेन और इजराइल में युद्ध के कारण कीमतों में उतार चढ़ाव हुआ है। नैनो यूरिया और DAP उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m