भोपाल। कोलार रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की गौरव नगर कॉलोनी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने गौरव नगर प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश सिंह भदौरिया समेत सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया.

इसके साथ ही सचिव उमेश कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार राय, सदस्यगण दीपनारायण लोधी, श्रीराम शर्मा, नीलम राय, रजनी बागड़े, संतोष रामटेक, संजय द्विवेदी, संजय नामदेव को भी पदभार ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड- 81 की पार्षद बबिता डोंगरे ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोहर मीणा उपस्थित हुए.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने गौरव नगर को सही मायने में गौरव नगर के रूप में विकसित करने की बात की. उन्होंने जल्द से जल्द प्राथमिक चिकित्सा केंद्र उपलब्ध कराने की पहल करने का भी भरोसा दिलाया. आयोजन में एमएस सेंगर, राहुल राय, संदीप शर्मा, ओपी पांडेय, पुष्पेंद्र सिंह, प्रेमलता वर्मा, सलोनी पाटिल, संगीता मालाकार, संगीतमणि त्रिपाठी समेत सैकड़ों की संख्या में रहवासी उपस्थित रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m