शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर मध्य प्रदेश में धार्मिक ग्रंथों, साहित्य और वैज्ञानिक अनुसंधानों के सुलभ अध्ययन के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 413 नगरीय निकायों में गीता भवन बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिये विभाग ने 2 हजार 875 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। यह योजना आगामी 3 वर्षों में पूरी की जायेगी।

READ MORE: मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला का किया निरीक्षण, पूजन कर गुड़ पालक से गौ माता को लगाया भोग, कही ये बड़ी बात  

इसके तहत 5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 5 नगर निगमों में 1500 बैठक क्षमता और 5 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगमों में एक हजार बैठक क्षमता वाले एक-एक गीता भवन तैयार किए जाएंगे। प्रदेश की 99 नगर पालिका परिषद और 298 नगर परिषद क्षेत्र में क्रमश 500 एवं 250 बैठक क्षमता के एक-एक गीता भवन तैयार किए जाएंगे। 

READ MORE: शिवपुरी दलित हत्याकांड: हत्यारोपियों सहित 55 परिवारों को 10 दिन में घर खाली करने का  नोटिस, बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन   

हर गीता भवन में एक पुस्तकालय के अलावा 3 रीडिंग रूम की व्यवस्था होगी। धार्मिक साहित्य के लिए ई-लाइब्रेरी कक्ष की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। धार्मिक साहित्य सामग्री बिक्री केन्द्र भी प्रस्तावित है। धार्मिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधार पर ही भवनों के निर्माण होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m