सुधीर दंतोडिया, भोपाल. दिल्ली में हो रहे महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’ कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना की है. पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए सीएम डॉ मोहन को शुभकामना पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस महानाट्य के माध्यम से सम्राट विक्रमादित्य की गौरवगाथा जन-जन तक पहुंचेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महानाट्य युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने के साथ-साथ जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा. दिल्ली के लालकिले में आयोजित हो रहे इस महानाट्य का आयोजन सीएम डॉ. मोहन के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
PM मोदी ने CM डॉ. मोहन को पत्र में क्या कहा?
पीएम मोदी ने लिखा- मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि उजैन के महान सम्राट विक्रमादित्य के गौरव और वैभव को लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में तीन दिवसीय ‘सवाट विक्रमादित्य नहानात्य और इससे जुड़ी प्रदर्शनियों का आयोजन सराहनीय है.
पीएम ने लिखा- युगपुरुष सम्राट विक्रमादित्य का शासनकाल जनकल्याण, सुशासन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए जाना जाता है. वह भारत की व्यायप्रिय और लोककल्याणकारी नेतृत्व परंपरा के प्रतीक थे. उन्होंने साहित्य, कला और विज्ञान को जिस रूप में प्रोत्साहित किया, वह आज भी हमारे लिए आदर्श है. उनके काल की ‘विक्रम संवत’ परंपरा आज भी भारतीय संस्कृति की पहचान है. मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महोत्सब के माध्यम से सम्राट विक्रमादित्य की गौरवगाथा की जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने लिखा- इस महानाट्य और प्रदर्शनी का महत्व एक सांस्कृतिक आयोजन से कहीं अधिक है. इसका उद्देश्य हमारे इतिहास, हमारी जड़ों और हमारे आत्मबोध को एक उत्सव के रूप में मनाने का है. मुझे विश्वास है कि ऐसे आयोजनों से वर्तमान और भविष्य की पीड़ियां भारत के स्वर्णिम अतीत से परिचित होगी और उससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में बागे बढ़ेगी.
पीएम ने आगे लिखा- अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आधार बनाकर, आधुनिकता और विरासत को साथ लेकर, इस अमृत काल में विकसित भारत की ओर अग्रसर राष्ट्र पर हम सभी को गर्व है. इस यात्रा में सम्राट विक्रमादित्य समेत हमारे महापुरुषों से मिली न्याय, पराक्रम और सेना जैसी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करेंगी. आशा करता हूं कि यह आयोजन देश की सांस्कृतिक चेतना को और सशक्त बनाते हुए, युवा पीडी को अपने गौरवतानी अतीत से जोड़कर आत्मविश्वास ने पूर्ण, जागरुक जोर कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा. इस विश्वास के साथ कार्यक्रम के आयोजकों एवं इसमें हिस्सा ले रहे देश भर के कलाकारों को आयोजन की सफलता की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें