शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने निकले। लेकिन मुख्यमंत्री निवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बीच जबरदस्त झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई।

रिक्शा को चढ़ा नशा! खुद चलकर नदी में गिरा, ड्राइवर भी हैरान, देखें Video

दरअसल, नियमितीकरण समेत कई मांग को लेकर सड़कों पर हजारों अतिथि शिक्षक आज सड़क पर उतर गए। सीएम हाउस घेराव करने निकले अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने अंबेडकर पार्क के बाहर ही रोक लिया। 

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: सभी निगम मंडलों में मंत्री होंगे अध्यक्ष, सोयाबीन की बढ़ेगी MSP, PM मोदी के जन्मदिन पर अभियान, चिकित्सा में 18 नए पद सृजित समेत लिए गए ये निर्णय

बता दें कि मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अतिथि शिक्षक भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हमें नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं निकला। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियमित करने के साथ-साथ प्रमोशन देने का भी वादा किया था। एक साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अतिथि शिक्षकों की 5 बड़ी मांग
अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में प्रत्येक सत्र के अनुभव के 10 अंक अधिकतम 100 अंक सभी वर्गों में शामिल करें।
अनुभव के आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और पद स्थाई करें।
30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और मौका दिया जाए।
गुरुजियों की तरह अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति की जाए।
अतिथि शिक्षक भर्ती में वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करें। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m