शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport) ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्य प्रदेश का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां कोड-ई श्रेणी के विशाल बोइंग 777-300ईआर विमान (Boeing 777-300 ER Aircraft) की सफल ट्रायल लैंडिंग और टेक ऑफ किया गया। वीवीआईपी विमान की सफल लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट को यह ख़िताब मिला। अब राजा भोज एयरपोर्ट में लंबी दुरी की फ्लाइट भी उतर सकेगी।  

READ MORE: ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली स्थिति में कर्ज संकट’, पूर्व CM कमलनाथ का करारा प्रहार, कहा- MP में विकास के नाम पर घोटाला हो रहा

भारत में आमतौर पर इस श्रेणी के विमान भारतीय वायुसेना और प्रधानमंत्री की उड़ानों में देखे जाते हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर इस परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय और बड़े विमानों के संचालन के लिए उसकी क्षमताओं को मजबूत किया है। मंगलवार 25 मार्च को किए गए इस ट्रायल के दौरान, भोपाल सिटी फायर सर्विस के सहयोग से आवश्यक सुरक्षा स्तर CAT-9 प्रदान किया गया। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भोपाल एयरपोर्ट को इस ऐतिहासिक ट्रायल के लिए चुना गया।  

READ MORE: ‘आंख में पट्टी बांधकर काम नहीं करती हाईकोर्ट’, PWD अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, एक लाख की कास्ट भी लगाई, ये है पूरा मामला

बता दें कि 64.8 मीटर विंगस्पैन और 74 मीटर लंबे विमान का उपयोग लंबी उड़ानों के लिए किया जाता है। भोपाल में इतने बड़े विमान की यह पहली सफल लैंडिंग बताई जा रही है। 396 यात्री इस विमान में यात्रा कर सकते हैं। यह विमान 13000 किमी से ज्यादा और 7.370 समुद्री तट से ऊंची उड़ान भरता है। विमान में जीई-90 इंजन लगे हैं जो की सबसे शक्तिशाली इंजन बताए जा रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H