भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने खिलाड़ी को 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। 

मध्य प्रदेश में कल से शुरू होगी निःशुल्क शव वाहन सेवा, सीएम डॉ मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

दरअसल, रजत पाटीदार सोमवार को भोपाल पहुंचे। जहां समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सीएम डॉ. मोहन यादव से उन्होंने भेंट की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम के कप्तान एवं हमारे इंदौर के खिलाड़ी श्री रजत पाटीदार जी ने शिष्टाचार भेंट की। उन्हें 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। आपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”

भोपाल ड्रग्स कांड: यासीन मछली के हथियार तस्करी कनेक्शन का खुलासा, पंजाब और राजस्थान से हो रही थी सप्लाई

इंदौर के हैं रजत पाटीदार

बता दें कि रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा था। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी भी कर चुके हैं। वहीं इस बार उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H