शब्बीर अहमद, भोपाल. आज से मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसमें डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. एग्जाम के लिए 13 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी.
बता दें कि पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए परीक्षा देंगे. इस प्रक्रिया के लिए पीएससी की तरह ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नियम तय किए गए हैं. लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा और नकल करने वालों पर अधिकारियों की नजर रहेगी.
20 से 29 अप्रैल के बीच चलेगी परीक्षा की प्रक्रिया
परीक्षा की प्रक्रिया 20 से 29 अप्रैल के बीच चलेगी. सभी अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है. इसलिए उन्हें समय पर पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है. परीक्षा का स्वरूप और प्रश्नपत्र की जानकारी अभ्यर्थियों को पहले से मिल चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी करें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें