शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी है। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार-रविवार चोरों की एक गैंग ने 2 जगहों पर धावा बोल दिया। मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है।
बदमाशों ने CA और रिटायर्ड स्पेशल DG के रिश्तेदार के घर को बनाया निशाना
इसमें CA और रिटायर्ड स्पेशल DG के रिश्तेदार का घर शामिल है। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश घटना को अंजाम देते कैद भी हुए हैं। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने सबसे पहले वहां लगे CCTV को तोड़ दिया और फिर घर में घुसे। हालांकि, अंदर लगे कैमरे में वे कैद हो गए।
4 से 5 चोरों की गैंग ने घरों को बनाया निशाना
बदमाश सबसे पहले सुबह 4 बजे के करीब एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर घुसे। यहां उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जिसके बाद एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी की। बताया जा रहा है कि यह घर रिटायर्ड डीजी राजीव टंडन के रिश्तेदार का है जो प्रिंसिपल हैं।
पुलिस ने चोरों की तलाश तेज की
बदमाशों ने यहां 5 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही संगठित अपराध होने के चलते सभी की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें