शब्बीर अहमद, भोपाल। सीरियल ब्लास्ट के जरिए जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन अल सुफा के आतंकी फिरोज उर्फ सब्जीवाला को एनआईए की टीम जयपुर लेकर रवाना हो गई है। आतंकी फिरोज को एमपी पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार किया था। वह रतलाम में रह रही अपनी बहन के यहां ईद के मौके पर गया हुआ था। NIA  की ओर से उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। फिरोज आतंकी संगठन अल सुफा का खजांची था। 

READ MORE: पहलगाम आतंकी हमले से कांग्रेसी खुश! श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए जीतू पटवारी-आरिफ मसूद, BJP ने शेयर किया VIDEO

आतंकी फिरोज भोपाल सेंट्रल जेल की अंडा सेल में बंद था। पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर फिरोज को जयपुर ले जाया गया है।आतंकी फिरोज पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आतंकी फिरोज पिछले दो सालों से पुलिस और जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार चल रहा था। ईद के मौके पर जब फिरोज अपने घर आया तो रतलाम पुलिस ने सुबह 4 बजे उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H