शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बिल्डर्स के ऑफिस में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अयोध्यानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया औजार सहित 2 लाख का माल भी बरामद किया है। चोरों ने बंसल बिल्डर्स के ऑफिस में खिडकी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश आदतन अपराधी है, उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले अगल-अलग थानों में दर्ज है।
READ MORE: लापरवाही की भी हद हैः डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आखिर कब होगी कार्रवाई?
बता दें कि फरियादी संजय बंसल पिता विजय बंसल ने थाना आकर बताया कि ऑफिस बंद कर वो ग्राहक को प्लॉट दिखाने के लिए गया हुआ था। तभी उनके मोबाईल पर उनके दोस्त सुमित पवार ने फोन पर बताया कि आपकी ऑफिस-दुकान के मेन गेट का कांच टूटा पड़ा है। वहीं अन्दर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। इसके बाद मैं तुरंत ऑफिस के अन्दर गया और देखा कि टेबल के ड्रॉज खुले पड़े थे। साथ ही उसमें रखे हुए पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि वहां एक लोहे की रॉड पड़ी हुई थी। चोरों ने इसी रॉड से कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया था।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड, तेजधार छुरी सहित लगभग 02 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1.अभिषेक ग्वाला पिता राम चरण उम्र 20 साल नि0 झुग्गी नं. 109 अर्जून नगर अयोध्या नगर भोपाल शिक्षाः- 05 वीं पास , व्यवसाय- मजदूरी
आपराधिक रिकार्ड
1.अप.क्र. 382/19 धारा 279,337 भादवि पिपलानी।
2.अप.क्र- 311/22 धारा 147,148,149,279 294, 323,336,506, भादवि थाना पिपलानी भोपाल।
3.अप.क्र.- 267/22 धारा 294,323,506 भादवि थाना अयोध्यानगर।
4.अप.क्र. 486/24 धारा 331(5) ,305 बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर।
02. ललित बंसल पिता दयाली बंसल उम्र 23 साल नि0 जैन का मकान प्रगति नगर थाना अशोका गार्डन भोपाल
शिक्षा- 07 वीं पास , व्यवसाय- मजदूरी
आपराधिक रिकार्ड
1. अप.क्र.- 215/21 धारा 36 बी आबकारी अधिनियम थाना अशोकागार्डन भोपाल।
2. अप.क्र.- 486/24 धारा 331(5) ,305 बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल।
03. अनिकेत उर्फ भूरा बघेल पिता स्व. बृजेश बघेल उम्र 18 साल नि0 झुग्गी नं. 334 अर्जून नगर थाना अयोध्या नगर भोपाल
शिक्षा- 05 वी पास , व्यवसाय
आपराधिक रिकार्डः
1. अप.क्र.- 429/24 धारा 296,115(20,351(2),117 बी.एन.एस. थाना अयोध्यानगर भोपाल।
2. अप.क्र.- 486/24 धारा 331(5) ,305 बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक