सुधीर दंतोडिया, भोपाल. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एमपी में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक ओर कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है. नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस ने बड़े घोटाले किए और गांधी परिवार को फायदा पहुंचाया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इसके पीछे एक कॉरपोरेट घोटाला किया गया. नेशनल हेराल्ड के शेयर्स यांग इंडिया को ट्रांसफर किए गए. जो अखबार आजादी के अभियान में क्रांतिकारियों की आवाज बना, वो एक परिवार का ATMबन गया. कांग्रेस को पॉलिटिकल नहीं टेक्निकली देना चाहिए. शेयर ट्रांसफर जैसे हुए इसपर लूट का भी मामला बनता है.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस पर MP में गरमाई सियासत: कांग्रेस का भाजपा को जवाब, कमलनाथ बोले- गांधी परिवार को घुटने टेकने की आदत नहीं, दिग्विजय और जीतू पटवारी ने भी साधा निशाना
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस एक परिवार को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान और कानून का केवल अपमान करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों को स्वतंत्रता से काम करने दिया है.
इसे भी पढ़ें- अजब कांग्रेस की गजब स्थिति: ED के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में उलझे, ऑफिस का सही पता तक नहीं! भाजपा बोली- चापलूसी में व्यस्त हैं नेता
ये है मामला
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें