राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार (30 अप्रैल) को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी निधन की खबर से सियासी जगत में शोक की लहर दौड़ है। वहीं इस पर बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, युवा साथी श्री नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और स्तब्धकारी है।
READ MORE: BIG BREAKING: BJP प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत, शादी से लौटने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत
मृदुभाषिता, सरलता और सहजता उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा रहा, संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
वीडी शर्मा बोले- निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर सलूजा को श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कमलनाथ ने जताया दुख
नरेंद्र सलूजा के निधन की खबर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया। पूर्व सीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है.” नरेंद्र सलूजा एक समय में कमलनाथ के करीबियों में गिने जाते थे।
जीतू पटवारी ने किया X पर जताया शोक
जीतू पटवारी ने शोक जताते हुए लिखा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सलूजा के निधन से मन अत्यंत दुखी- हितानंद शर्मा
संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने लिखा कि अत्यंत दुःखद, नि:शब्द! हम सबके बीच भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी नही रहे, उनके आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुःखी हैं। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
विश्वास करना कठिन- शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। सलूजा जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मन तकलीफ और पीड़ा से भरा हुआ है।
अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की; सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी ऊर्जा से भरे जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों की गहरी क्षति है। वे भले हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए हैं किन्तु उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें