शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. कल से फिर तेज ठंड का दौर शुरू होने वाला है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
राजधानी भोपाल का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो कि पिछले 24 घंटे में 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्शाता है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों में मौसम फिर से बदल सकता है. हवा का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- आग का तांडवः एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, जानिए कैसे काल के गाल में समाई जिंदगियां?
बता दें कि इस बार दिसंबर महीने में ही ठंड रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. स्थिति यह रही कि पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा. भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. 9 दिन से शीतलहर चली. बुधवार से शीतलहर का दौर थमा। भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है, जबकि भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक