शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के अफसरों की तत्परता से नवजात और प्रसूता को जीवनदान मिला। दरअसल, गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में धनीराम और उनकी गर्भवती पत्नी पूजा देवी (निवासी – कानपुर) यात्रा कर रही थी। स्लीपर कोच S-6 में बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रही पूजा देवी को भुसावल और भोपाल के बीच, तड़के 3:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई। इसी दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ ने भोपाल मंडल के वाणिज्य नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन गर्भनाल अभी तक नहीं कटी है। 

READ MORE: ‘फ्लावर नहीं फायर है मैं’…मूवी में फाइट सीन देख खुद को समझ बैठा ‘पुष्पा’, हीरो की तरह युवक का चबा लिया कान, जानिए रियल एक्शन की खौफनाक Story…

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने सूचना मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रेलवे अस्पताल भोपाल से डॉ. आशा चमनिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम को बुलाया गया। ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर सुबह 5:58 बजे पहुंची, जहां रेलवे स्टाफ और मेडिकल टीम पहले से ही तैयार थी। मेडिकल टीम ने कोच में जाकर महिला और नवजात को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की। इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की मदद से उतारा गया और बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। रेलवे की मेडिकल टीम और स्टेशन स्टाफ की समय पर की गई कार्रवाई ने मां और नवजात दोनों की जान बचाई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m