शिखिल ब्यौहार, भोपाल. “ज़िंदगी-द होप ऑफ़ चेंज” संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चलाए जा रहे “मिशन सकोरा” के तहत राजधानी भोपाल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पक्षियों को भी जीवनदान का उद्देश्य रखा गया.

इस अवसर पर हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने वाले नागरिकों को सकोरे (पक्षियों के लिए जल पात्र) भेंट किए गए. इस अनूठी पहल का उद्देश्य दोहरा रहा। एक ओर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और दूसरी ओर गर्मी में पक्षियों को जल उपलब्ध कराना.

इसे भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों पर बड़ा अपडेट: लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की समय सारणी, 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमों का पालन यानी जिंदगी को बचाना है. इस पहल से हम एक और जिंदगी बचा रहे हैं जिनका नाम हमारे पक्षी हैं. पुलिस प्रशासन की सहयोग से इस आयोजन में 1000 से ज्यादा जागरूक लोगों को सकोरे भेंट किया गया. यह पहल आने वाले समय में भी विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगी, जिससे समाज में ट्रैफिक अनुशासन और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा मिल सके.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का ‘हनी’ तो निकला कड़वा, दहेज की मार में छुपा असली चेहरा उजागर! कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H