शिखिल ब्यौहार, भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से मध्य प्रदेश की राजनीतिक सियासत गरमा गई है. लगातार कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल थाने पहुंचा. जहां उन्होंने अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर जमकर हंगामा किया. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी था.
शनिवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल टी टी नगर थाने पहुंचे. उन्होंने थाने की सामने धरना प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर FIR करने की मांग की. साथ ही कांग्रेसियों ने बीजेपी आईटी सेल पर भी FIR करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान पुलिस उन्हें समझाइश देते नजर आई, लेकिन कांग्रेसी FIR करने की मांग पर डटे रहे.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराध पर HC सख्त: केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, कहा- पॉक्सो एक्ट के प्रचार-प्रसार…
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिन संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर हो रही चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक