धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के गोहद तहसील कृषि उपज मंडी में धान बेचने आए किसानों के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में जहां एक किसान झुलस गया वहीं दो ट्रैक्टरों के टायर जलकर नष्ट हो गए हैं। घायल किसान विजय जाटव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी गेट के बाहर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर तहसीलदार अभिषेक कुशवाहा, थाना प्रभारी मनीष धाकड़, मंडी सचिव प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे आक्रोशित किसानों को समझाइश दी। बिजली कंपनी ने घायलों को सहायता राशि 10-10 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया। विधायक केशव देसाई ने घायल किसानों को पांच पांच हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की।

कृषि उपज मंडी के ऊपर से गुजरे जर्जर तार से एक माह पहले भी किसान की फसल लेकर आई डीसीएम के ऊपर गिर जाने से जलाकर नष्ट हो गया था। तब भी बड़ा हादसा होते-होते बचा था। जर्जर तार अभी तक नहीं बदले जाने से किसान आक्रोशित हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि जर्जर हाईटेंशन लाइन ठीक नहीं हुई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जर्जर तार बदले जाने कई बार विद्युत विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m