
तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं गहरे पानी में डूब रहे दोनों बच्चों के बचाने में चक्कर एक युवक भी डूब गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। हादसे में तीन मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल घटना मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरामसेड़ा गांव की है, जहां तालाब में नहाने के दौरान 2 नाबालिग सहित 3 की मौत हो गई है। दोनों नाबालिग होली मना कर तालाब में नहाने गए थे, तभी पैर फिसलने से गहराई में डूब गए। इस दौरान पास में ही भैंस को नहला रहे दिलीप 28 वर्ष युवक बच्चों को बचाने के लिए गया, तो उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक नाबालिग भागवत केवट 9 वर्ष और संदीप केवट 13 वर्ष है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। अमरपाटन पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
खून की होलीः झुंड में आए लोगों ने चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें