समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में 108 एंबुलेंस सेवा में तैनात कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कमीशन के लालच में मरीजों को सरकारी अस्पताल की बजाय निजी अस्पतालों में भेजने के मामले में 8 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे के अनुसार, इस मामले में दो शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली थीं। सांसद गजेंद्र पटेल, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने भी इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की थी। जांच में पाया गया कि 108 और जननी वाहनों का स्टाफ मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाता था। वे मरीजों की चोट के आधार पर अस्पताल संचालकों से कमीशन मांगते थे। जो अस्पताल ज्यादा कमीशन देता, मरीजों को वहीं भेजा जाता था। कार्रवाई में तीन ईएमटी और चार पायलट को पहले ही हटाया जा चुका था।

विसल ब्लोअर सुनील शर्मा की शिकायत पर सिलावद क्षेत्र के मास्टर माइंड हेमंत कमल को भी बर्खास्त किया गया है। 108 के जिला समन्वयक ने बाकी स्टाफ को कड़ी चेतावनी दी है। भविष्य में ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ जमरे ने बताया कि व्यवस्था में पारदर्शिता के लिए 108 व जननी वाहन स्टाफ और को-ऑर्डिनेटर के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जो घायलों अथवा प्रसूता को अस्पताल तक पहुंचाने की जानकारी आवश्यक रूप से शेयर करेंगे।

डॉ सुरेखा जमरे, सीएमएचओ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H