राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास में पुलिस कस्टडी में मौत मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मामले में थाना प्रभारी आशीष राजपूत की गंभीर लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। वहीं मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सतवास जाएंगे। उनके सतवास दौरे का अधिकृत कार्यक्रम जारी हुआ है। वहीं मामले में पुलिस प्रशासन ने समस्त पक्षों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

दरअसल थाना प्रभारी सतवास आशीष राजपूत द्वारा प्रथम द्रष्टया प्रदर्शित गंभीर लापरवाही के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग जांच संपादित की जा रही है। शव परीक्षण डॉक्टरों के पैनल द्वारा करवाया जा रहा है। प्रकरण में निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की जा रही है एवं जांच निष्कर्ष के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना एवं मारपीट की वजह से मौत हुई है। परिजनों की मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद शव का परीक्षण कराएंगे।

पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा, अरुण यादव ने X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m