कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बिना अनुमति शिविर लगाकर छह मरीजों के आंखों की रोशनी जाने मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्वालियर कालरा आई हॉस्पिटल का ऑपरेशन थिएटर को बंद करवा दिया है। आज डॉ रोहित कालरा आई हॉस्पिटल ऑपरेशन थिएटर को स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच होने तक बंद करवा दिया है। कालरा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भिंड में बिना अनुमति के आई कैंप लगाया था। जिसमें ऑपरेशन कराने वाले 6 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है।

दोनों आंखों में दिखना बंद

दरअसल भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव में बिना अनुमति के नेतृत्व शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जांच के बाद ग्रामीणों को पहले मोतियाबिंद बताया और उसी दिन ग्वालियर कालरा हॉस्पिटल में ले जाकर छह बुजुर्गों का ऑपरेशन कर दिया। गांव लौटने के बाद जब ग्रामीणों ने आंख खोली तो उन्हें दिखना ही बंद हो गया। बुधवार को ग्राम चपरा निवासी चिरोंजी लाल सखवार, भागीरथ सखवार, चुन्नी बाई, राजवीर और ग्राम डूंगरपुर रहने वाले भूरी बाई और चमेली बाई ने गोरमी तहसील में शिकायत की कि उनकी आंखों की रोशनी चली गई। एक बुजुर्ग को जिस आंख में समस्या थी उसकी बजाए दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया, अब दोनों आंखों से दिखाना बंद हो गया।

डॉ रोहित कालरा ने किया ऑपरेशन

संयुक्त समाज सेवी संस्था एवं निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी ने 9 दिसंबर को गांव में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया था। शिविर में ग्वालियर कालरा हॉस्पिटल की टीम पहुंची और जांच में ग्रामीणों की आंख में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें तत्काल अलग-अलग गाड़ियों से ग्वालियर ले जाया गया। जहां डॉ रोहित कालरा ने ऑपरेशन किया। इन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई, तो फिर ये ग्वालियर वापस आए और अस्पताल प्रबंधन को दिखाया लेकिन अस्पताल ने फीस लेकर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

कितने मरीज की रोशनी गई

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम हॉस्पिटल भेजा, लेकिन हॉस्पिटल का स्टाफ और डॉक्टर मौके पर नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग के डॉ गजराज सिंह गुर्जर वहां भर्ती मरीजों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया है और जांच होने तक हॉस्पिटल का ऑपरेशन थिएटर को बंद करवा दिया। उनका कहना है कि सभी मरीजों की जांच कराई जा रही है। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने मरीज की आंखों की रोशनी गई है। जांच के बाद ही पूरा मामला के खुलासा हो पाएगा। जिस किसी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m