कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जबलपुर से शुरू हुई सबसे पहले कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है। एक बार फिर से जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच स्कूलों द्वारा 52 हजार 480 छात्रों से ली गई अतिरिक्त 31 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि वापस देने के निर्देश दिए है। पांचों स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसे भोपाल के स्कूल शिक्षक संचालनालय के ऑफिस में जमा करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि सभी पांचों निजी स्कूलों को जुर्माने की राशि 30 दिन के अंदर जमा करनी होगी। उनका कहना है कि पांचों स्कूल सभी छात्रों से जिस तरीके से अतिरिक्त फीस ली है उन्हें उसी तरीके से वापस भी करनी होगी।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 हाथियों की मौत का मामला, हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
इन पांच निजी स्कूलों पर कार्रवाई
जिन निजी स्कूलों द्वारा अधिक फीस ली गई है उनमें सैंट ऑगस्टिन स्कूल लमहेटाघाट रोड, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल, आदित्य कान्वेंट स्कूल जबलपुर, अशोक हॉल जूनियर एंड हाई स्कूल शामिल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक