प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास. शहर के एक डेंटल डॉक्टर द्वारा ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने और ब्लैक फंगस की दवाई लिखे जाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया है. वे बिना अधिकृत न सिर्फ मरीजों को दवाई लिख रहा था बल्कि ब्लैक फंगस को लेकर भ्रामक जानकारी भी सोशल मीडिया पर फैला रहा था. मामले की सूचना जब प्रशासन को मिली, तो अधिकारी कार्यवाही के लिए क्लिनिक पहुंचे, जहां पता चला कि स्वास्थ्य विभाग में क्लिनिक रजिस्टर्ड ही नहीं है.

जानकारी के अनुसार शहर के मैनाश्री कॉप्लेक्स में डॉक्टर वकार अहमद का डेंटल क्लिनिक संचालित है. बताया जा रहा हैं कि डॉक्टर से जुड़ा कोई मरीज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में अपना उपचार करवा रहा हैं. जिसे उन्होंने ब्लैक फंगस की दवाई लिखी थी और इससे संबंधित भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा किया था.

Read More : बहनों के पाकिस्तान कनेक्शन में पूछताछ जारी, आर्मी कैंट एरिया में पुलिस को जासूसी का संदेह

बिना अधिकृत लिख रहा था दवाई
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अशोक सेन ने बताया की वकार एहमद दांत के डॉक्टर हैं और वह ब्लैक फंगस जैसी बीमारी की दवाई लिखने के लिए अधिकृत नहीं हैं, बावजूद उन्होंने एक मरीज को ब्लैक फंगस की दवाई लिखी गई. शिकायत मिलने पर फिलहाल उनके क्लिनिक को सील कर दी गई हैं. आगे स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

Read More : स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला अस्वस्थ, दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, 31 अस्पतालें लगा रही बदहाली से निजात पाने की गुहार

क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर्ड नहीं

नायब तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि डॉक्टर द्वारा ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी. यहीं नहीं उनके द्वारा उसकी दवाई भी मरीज को लिखी गई हैं. शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने क्लिनिक पहुंचे तो जानकारी मिली कि यह क्लिनिक भी स्वास्थ्य विभाग में नियमानुसार रजिस्टर्ड नहीं हैं। कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया गया हैं.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें