कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर लगभग 20 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है।  जिंदा लोगों को मृत बता दिया और मृत लोगों को जिंदा बाताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए गए और उनके नाम पर दो-दो लाख रुपए निकाले गए। अभी तक की जांच में घोटाले की रकम का आंकड़ा लगभग 20 करोड़ तक पहुंच गया है और संभावना 100 करोड़ तक पहुंचने की जताई जा रही है।

अब तक की जांच में 1,004 संदिग्ध क्लेम आए सामने 

EOW को फरवरी 2025 में ग्वालियर में एक शिकायत मिली थी, जिसमें संदिग्ध बीमा क्लेम की जानकारी दी गई थी। जांच शुरू होने पर पता चला कि इस घोटाले में मृत लोगों को जीवित दिखाकर उनके नाम पर बीमा पॉलिसी बनाई गई, और फिर फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर बीमा राशि का क्लेम किया गया। अब तक की जांच में 1,004 संदिग्ध क्लेम सामने आए हैं। EOW ने शिकायत के आधार FIR दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर में जीवित व्यक्ति नदीम, इरशाद , नसीमा, सिमरन और कृष्णा शंखवार की जीवित रहते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम ग्वालियर से बनवाए और फर्जीबाड़ा कर दो-दो लाख रुपए की राशि निकाली गई। 

मृत घोषित लोगों ने बयां किया दर्द 

दस्तावेजों में मृत घोषित लोग अब अपना दर्द जाहिर कर रहे है, उनका कहना है कि वह जिंदा है। उन्होंने बताया कि उनको करीब 2 साल पहले कुछ लोगों ने मुद्रा लोन योजना में लोन दिलाने का भरोसा दिलाया था और दस्तावेज लेकर फॉर्म भरवाये। लेकिन 2 साल बाद भी लोन नहीं मिला बल्कि उनके घर पुलिस पहुंची और बताया कि उन सभी के मृत्यु प्रमाण पत्र बने हैं और उनके नाम पर बीमा का फर्जीवाड़ा किया गया है। एक ही परिवार के ये लोग जीते जी दस्तावेजों में मार दिए गए।

READ MORE: नाबालिग छात्रा को स्कूल से बहलाकर सुनसान जगह ले गया युवक, तभी पड़ गई लोगों की नजर, फिर जो हुआ…

ग्वालियर नगर निगम के बाल भवन में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का दफ्तर है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इस विभाग में जिम्मेदारी संभालने वाले उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि 2024 से आवेदक अपने सभी दस्तावेजों को कहीं से भी अपलोड करके आवेदन कर सकता है और उसके बाद दस्तावेज चेक किए जाते हैं फिर उसका प्रमाण पत्र बना दिया जाता है।

 ये है योजना

साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी बीमा योजना की शुरुआत की थी जिसमें बीमा धारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को 2 लाख रुपये की सहायता मिलती है। इसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, ये 18 से 55 साल के उम्र के लोगों के लिए आज भी चलाई जा रही है। ये हर साल नवीनीकरण होने वाली पॉलिसी है जिसमें बीमा धारक को 436 रुपये सालाना जमा करने होते हैं। जिस व्यक्ति का बीमा किया गया है। उस व्यक्ति का निधन हो जाने पर बीमा कम्पनी की ओर से नामित किये हुए नॉमिनी को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। 

इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इस योजना में आवेदन करने के 45 दिन के बाद बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम चालू कर दिया जाता है। इस पॉलिसी की किस्त साल में एक बार पॉलिसी धारक के अकाउंट से कट जाते हैं या खुद उसका भुगतान किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H