कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस में अर्तकलह की तरह भाजपा में भी सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक अफसर को भी नहीं हटा पा रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है। यही कारण है कि अफसर को हटाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ रहा है।

एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को मिला बड़ा टास्क: दिल्ली में कामकाज का ब्लूप्रिंट तैयार,

दरअसल भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने सहायक आयुक्त आबकारी विभाग राकेश कुर्मी को हटाने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने साल 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की मदद का आरोप लगाया है।

5 साल बाद सरकार गिरने का जिन्न आया सामने: कांग्रेस के दो दिग्गज दो पूर्व सीएम आमने -सामने, कांग्रेस की

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल को मदद का आरोप

आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी पर आरोप है कि- उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को शराब और रुपए की मदद की है। गोपाल भार्गव ने 2 जून को सीएम डॉ मोहन को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल को मदद का आरोप लगाया है। पद का दुरुपयोग करते हुए शराब और रुपए से मदद करने के भी आरोप लगाए है। गोपाल भार्गव का 2 जून को अधिकारी को हटाने के लिए लिखा पत्र अब सामने आया है।

राजधानी में तेज रफ्तार कहर: डंपर ने एक के बाद एक तीन कार को मारी टक्कर, दूर तक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H