हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से सिंबोसिस यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कई अहम मुद्दों पर बयान दिए।

मध्यप्रदेश के विकास के लिए गुजरात से प्रेरणा

डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ हाल ही में गुजरात का दौरा किया गया। उन्होंने कहा,
“गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है। वहां की नीतियां प्रभावशाली हैं। हमने उन नीतियों को समझा और मध्य प्रदेश में भी उन्हें लागू करने की योजना बना रहे हैं, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके।”

बीआरटीएस को लेकर बड़ा बयान

इंदौर में बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को लेकर लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार किया है। उन्होंने बताया कि भोपाल में बीआरटीएस हटाने के बाद यातायात में काफी सुधार हुआ है। वहां अब लोगों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। इंदौर के लोग भी बीआरटीएस को लेकर लगातार शिकायतें कर रहे हैं। ट्रैफिक जाम और असुविधा के चलते इसे हटाने की मांग बढ़ रही है।

बीआरटीएस हटाने की तैयारी

सीएम डॉ मोहन ने कहा-“हम बीआरटीएस हटाने के लिए कोर्ट में पक्ष रखेंगे। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इसे हटाने का निर्णय लिया है। हमें उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।” मुख्यमंत्री के इस दौरे से इंदौर में विकास और यातायात समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ गई हैं। खासतौर पर बीआरटीएस हटाने पर दिए गए बयान से शहर के लोगों को राहत मिलने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर कोर्ट और प्रशासन का अगला कदम क्या होता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m