
शब्बीर अहमद, भोपाल। बहुचर्चित कॉल सेंटर रिश्वत कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पवन रघुवंशी को रिश्वत देने वाला बीजेपी का पार्षद निकला है। बीजेपी पार्षद अंशुल जैन, पवन रघुवंशी को 5 लाख की रिश्वत देने पहुंचा था। रिश्वत देते हुए अंशुल जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को बचाने के लिए 15 लाख में डील हुई थी। अंशुल जैन टीकमगढ़ से पार्षद है। अंशुल जैन ने पार्षद का चुनाव निर्दलीय जीता था वे बाद में बीजेपी में शामिल हो गया था। अंशुल जैन कॉल सेंटर कांड का मुख्य सरगना अफजल खान के साले मोइन खान का दोस्त है। अफजल खान की काली कमाई को मोइन खान ही अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करता था।
बका दें कि कॉल सेंटर मामले में ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जितेंद्र गढ़वाल समेत एएसआई पवन रघुवंशी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और रिश्वत देते हुए पकड़ाया अंशुल जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज है। जिस थाने में पदस्थ थे पुलिसकर्मी उसी थाने में मामला दर्ज हुआ है। एएसआई पवन रघुवंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें