शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश के डीजीपी ने सभी जिले के अधिकारियों को मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद पुलिस का एक्शन भी दिखाई देने लगा है। राजधानी भोपाल में मादक पदार्थ की तस्करी और उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नशे पर प्रहार अभियान के तहत पिछले 24 घंटों के भीतर पुलिस ने गांजा बेचने और पीने वाले करीब ढाई दर्जन लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई अलग-अलग थानों की पुलिस अपने अपने इलाके में की है।
READ MORE: स्वास्थ्य मंत्री जी… ये है आपका विकास! 6 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, आदिवासी किशोरी ने तोड़ा दम, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन?
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। ऐशबाग पुलिस ने जनता क्वार्टर से फरदीन बेग नामक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। इसी प्रकार बागसेवनिया पुलिस ने रिषी माली और रीना शंकर से पौने 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। तलैया पुलिस ने इतवारा स्थित मछली मार्केट से सिकंदर से 124 ग्राम और माया से 102 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त हुए गांजे की कीमत हजारों रुपए बताई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं।
READ MORE: MP पुलिस ने ली जान! खाकी युवक को दे रही थी फंसाने की धमकी, तंग होकर थाने के सामने लगाई आग, हुई मौत, तो क्या ऐसे देंगे कानून के रखवाले न्याय
गांजा पीते चढ़े पुलिस के हत्थे मादक पदार्थ की तस्करी के साथ उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जहांगीराबाद में तीन, ऐशबाग और बजरिया में एक-एक, अशोका गार्डन में छह, टीटी नगर एक, कमला नगर दो, शाहजहांनाबाद एक, कोहेफिजा दो, हनुमानगंज एक, गौतम नगर दो, चूनाभट्टी एक और निशातपुरा पुलिस ने गांजा पीते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। इधर कोलार थाना पुलिस ने माया सिटी के पास नजरू भील निवासी बोदाखोह को पकड़कर अवैध रूप से रखी कच्ची शराब जब्त आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है अब यह आंकड़ा क्राइम ब्रांच की कार्रवाई को मिलाकर 10 करोड़ के पार चला गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक