कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने आगामी दिनों में दो राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के विश्वास को भरोसा बताया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के संविधान वाले बयान की निंदा की। केंद्रीय मंत्री खटीक ने कहा कि आपातकाल लगाने वाले संविधान की बात कर रहे हैं जबकि इतिहास को अगर टटोला जाए तो सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने संविधान का हमेशा अपने हिसाब से ही इस्तेमाल किया है।

इमरजेंसी इसका जीता जाता उदाहरण है वहीं उन्होंने कहा कि संविधान को अगर किसी ने बचाने का काम किया है तो वे पीएम मोदी हैं। शपथ लेने से लेकर संविधान दिवस मनाने तक संविधान को लेकर अगर किसी सरकार ने चिंता की है तो वह भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है, जबकि कांग्रेस के लिए संविधान सिर्फ राजनीति का विषय रहा है। भाजपा के लिए संविधान आस्था, विश्वास और भरोसा है। बता दें कि सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार आज जबलपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। निगम द्वारा आयोजित पीपीई कीट एवं आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह में भी शामिल हुए। समारोह में उन्होंने जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की और इसके लिए नगर सरकार से राज्य शासन के माध्यम से प्रस्ताव केंद्र शासन तक भेजने के निर्देश दिए।

वीरेंद्र कुमार खटीक, केंद्रीय मंत्री

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m