कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में BJP पार्षद के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं, वार्ड 19 पार्षद कमलेश बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर पर नगर निगम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत वार्ड 19 के ही रहवासियों ने कलेक्टर दफ्तर में की है। शिकायत में बताया गया है कि छोटू तोमर ने लगभग 50 करोड़ कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण भी कराया है। जिसकी शिकायत के साथ अवैध अतिक्रमण के सबूत भी साथ दिए गए। नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव शिकायत की जांच कर रहे हैं।
50 करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन पर किया अवैध कब्जा
दरअसल भाजपा पार्षद कमलेश बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर के खिलाफ यह शिकायत की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके द्वारा नगर निगम की बेशकीमती लगभग 50 करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। छोटू तोमर ने नगर निगम की पुरानी रेलवे लाइन पटरी रोड जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, इस अवैध निर्माण से स्थानीय लोगों के घरों की खिड़की दरवाजे तक बंद हो गए हैं। इसके पहले भी शिकायत मिली थी कि डीडी नगर इलाके में सीवर टैंक के ऊपर अवैध निर्माण कर लिया गया है। यह सभी गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत वार्ड 19 के रहवासियों ने ही ग्वालियर कलेक्टर दफ्तर में की है।
READ MORE: आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral
पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज
इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि छोटू तोमर आपराधिक प्रवृत्ति का है, उसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पार्षद पुत्र के खिलाफ की गई शिकायत पर नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने भी छोटू तोमर के खिलाफ की गई शिकायत और लगाए आरोपों की पुष्टि की है। उनका कहना है कि छोटू तोमर भू-माफिया बन गया है, बीते डेढ़ 2 साल से छोटू तोमर की लगातार शिकायतें कलेक्टर दफ्तर के साथ नगर निगम ऑफिस तक पहुंच रही है। बीते समय ग्वालियर कलेक्टर की ओर से भी दो बीघा सरकारी जमीन खाली कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर भी एक्शन लिया जाना है। वार्ड 19 के रहवासियों ने जो शिकायत के साथ सबूत दिए हैं उसके आधार पर जांच कराते हुए सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें