परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में भाजपा अब बड़बोले नेताओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। बीजेपी में अनुशासन को बहुत महत्व दिया जाता है। लेकिन हाल ही में कुछ नेताओं और विधायकों ने पार्टी के नियमों को धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने ऐसे बयान दिए और फैसले लिए जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है। पार्टी अब ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

अपनी ही सरकार और अधिकारियों को लिया था आड़े हाथ 

अपनी ही सरकार के मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर अमर्यादित भाषा  बोलने वाले पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को भाजपा हाईकमान ने भोपाल तलब किया। यहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव एवं संगठन मंत्री ने उनकी जमकर क्लास लगाई। विधायक को फटकार लगाते हुए कहा गया कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है, अनुशासन में रहे।

READ MORE: Pahalgam terror attack: इंदौर महापौर बोले-पाकिस्तानियों के अलावा अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर भी हो कार्रवाई

वहीं पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि मैं तो अनपढ़ हूं, अगर आप अनपढ़ है तो कोई पड़ा लिखा व्यक्ति साथ रखे। कोई शिकायत या समस्या है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म पर सही तरीके से रखे। बता दें कि पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर  बीजेपी विधायक प्रीतम ने अपने  सैकड़ो समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान प्रीतम ने मंच से अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

बीजेपी संगठन ने साफ कहा है कि पार्टी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बयानबाजी और कामों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी से पार्टी लाइन का पालन करने को कहा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H