प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के अंदर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज कर रहे हैं. यह पूरा मामला कोतवाली थाना का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने पान की दुकान से भाजपा के एक पदाधिकारी को जबरन अरेस्ट कर थाने लाई थी. वहीं इस मामले में भाजपा नगप अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकर का कहना है कि वायरल वीडियो में छेड़छाड़ हुई है. यह वीडियो कल देर रात का है. वहां किसी भी तरह की कोई गाली-गलौज नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- बहू के लिए काल बना परिवार: पिलाई जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब 3 के खिलाफ FIR, ये है पूरा मामला

उनका कहना है कि ज्यादा थाने ने हंगामा न हो इसलिए वह थाने पहुंचे थे और पूरे मामले को शांत कराया था. थाने में हंगामा जरूरी हुआ है, लेकिन गाली-गलौज नहीं हुई है. इधर, वायरल वीडियो लेकर कटनी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी पुलिस के साथ गली-गलौज और कोतवाली थाने में हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की सख्त कार्रवाई: 500 से ज्यादा साइलेंसर को हटाकर बुलडोजर से किए नष्ट, नियम तोड़ने वालों के काटे चालान

अंशु मिश्रा ने कहा कि पुलिस को यह भी कहते दिखे कि कटनी में गांजा-स्मैक बिक रही है. सीएम मोहन यादव क्या आपके के भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सच बोल रहे है. उन्होंने एसपी से यह गुजारिश भी की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m