शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाये है। उन्होंने X पर लिखा – बीजेपी के सदस्य बनवाने है तो पैसा खर्च कीजिए। एजेंसी फोन कर सदस्य बनवाने का ठेका मांग रहे है। गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे। मैंने पहले भी कुछ लोगों को विज्ञापन छपवा कर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है।

अजय विश्नोई के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सियासी निशाना साधा है। एक्स पर लिखा- अजय विश्नोई ने कहा कि सदस्यता को लेकर ठेके दिए जा रहे हैं। सदस्यता ठेकों पर की जा रही है, मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से कहना चाहूंगा, कि अब तो स्वीकार कर लें कि किस प्रकार से बीजेपी जबरदस्ती प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान चला रही है और कैसे आंकड़े का जादू दिखाना चाहती है, लेकिन शर्मा जी अजय विश्नोई की बात को थोड़ा गौर से सुनें। कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि अजय बिश्नोई जैसे सीनियर विधायक कह रहे तो यह साफ है कि कांग्रेस जो आरोप लगाती थी वह झूठ नहीं थे बल्कि सच्चे हैं। बीजेपी में पैसे और ठेका देकर ही सदस्य बनाए जा रहे हैं।

ड्रग्स मामले में मंत्री के बयान पर सियासतः कांग्रेस बोली- विजयवर्गीय जानकारी साझा करें या इस्तीफा दें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m